Sunday 23 March 2014

एक गांव में भोजन करने के बाद भगवान् गौतम बुद्ध का उपदेश शुरू होने वाला ही था कि एक किसान आ गया जो भूखा था l भगवान् बुद्ध ने कहा पहले इस किसान को खाना खिलाओ, उसके बाद उपदेश शुरू होगा l भगवान् बुद्ध ने कहा भूखे मनुष्य का मन उपदेश सुनने में कैसे लगेगा ? भूख से बड़ा कोई दुःख नहीं होता l भूख हमारे शारीर की ताकत को ख़त्म कर देती है जिससे हमारी ख़ुशी, शांति, स्वास्थ्य सभी समाप्त हो जाते है l हमको भूखे लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए l अगर हमें एक समय खाना न मिला तो परेशानी होने लगती है, तो उन लोगों के कष्ट की कल्पना कीजिये जिनकों दिनों और हफ़्तों तक बराबर खाना नहीं मिलता l हमें ऐसा इंतजाम करना चाहिए जिससे इस दुनिया में एक व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े l 
जय भीम नमो बुद्धाय

No comments:

Post a Comment