Sunday 20 April 2014

साथियों 
आप सभी से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आयें । न ही अफवाहों पर ध्यान दें । पूरे जोश के साथ 17/04/2014 मतदान करें और जो लोग हमारे इस क्षेत्र का विकास नही चाहते ऐसे लोगों को कोई भी गड़बड़ी न करने दें । इस बार यह लड़ाई बाहरी बनाम स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे पर लड़ी जा रही है। और आप लोगों को अपने क्षेत्र के लिए मतदान करना है। 
इसलिए आप सभी अपने अपने बूथों पर पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाएं 

************VOTE FOR BSD************
 



बाबा साहेब के मिशन को आगे ले जाने का कार्य यदि किसी ने किया है तो एक ही नाम स्मरण होता है "मान्यवर श्री कांशीराम" l मान्यवर जी का सम्पूर्ण जीवन त्याग, समर्पण व संघर्ष की एक मिसाल रहा है l मान्यवर जी का जन्म 15 मार्च 1934 को हुआ
बाबा आपके दीवानों की देश में संख्या भारी है,
मिशन को पूरा करने में अब नहीं कोई लाचारी है,
चला कारवां नहीं रुकेगा, मंजिल की तैयारी है,
सौ करोड़ की मुक्ति हेतु, अब जीवन है उपहार बने,
एक तरफ आंबेडकर खिलाफ दुनिया सारी थी
धरम के नाम पर चलने वाली ये गद्दारी थी
दुश्मन मेरे भिम का कुछ ना कर सके                                                                                                               क्योंकी कलम मेरे भिमजी की तलवार से भारी थी

Monday 31 March 2014

 धन्यवाद
जय भीम जय भारत

Tuesday 25 March 2014

नींद अपनी खोकर जगाया हमको, आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको, कभी मत भुलाना उस महान इंसान को, जमाना कहता है “बाबा साहेब आंबेडकर” जिनको । जय भीम जय भारत